अगर कभी आपके
दोस्त या
फिर परिवार के
किसी सदस्य
के मोबाइल में
अचानक बैलेंस खत्म हो
जाए या फिर
वे ऐसी जगह
पर हो जहां
मोबाइल रिर्चाज
करना नामुमकिन हो
तो आप क्या करेंगे।
इसके लिए सबसे
आसान तरीका है
अपने मोबाइल से
उनके मोबाइल में
बैलेंस ट्रांसफर कर दें।
शायद काफी लोगों
को इस बात
की जानकारी नहीं
है कि लगभग
सभी मोबाइल कंपनियों
ने एक मोबाइल
से दूसरे मोबाइल
में बैलेंस ट्रांसफर
करने की सुविधा
दे रखी है।
कुछ आसान सी
स्टेप को
फॉलो करके आप
अपने मोबाइल का
बैलेंस दूसरे मोबाइल नंबर
में ट्रांसफर कर
सकते हैं। इस
सुविधा का लाभ
उठा कर 100 रुपए
तक का बैलेंस
ट्रांसफर किया जा
सकता है। बशर्ते
दोनों नंबरों का
नेटर्वक एक ही
हो।
एयरटेल
*141# नंबर
अपने एयरटेल मोबाइल
फोन से डॉयल
करें और सभी
निर्देशों का पालन
करें।
एयरसेल
एयरसेल में आप
10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से
लेकर 100 रुपए तक
का एमाउंट ट्रांसफर
कर सकते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर करने के
लिए अपने एयरसेल
फोन से *122*666# डायल करें।
बीएसएनएल
GIFT<एमाउंट>
जिस मोबाइल नंबर
पर भेजना है
वो नंबर लिखें
और 53733 पर भेज
दें
उदाहरण:
GIFT 50 और 9988776655 नंबर 53733 बीएसएनएल पर
सेंट कर दें
आईडिया
आईडिया से आईडिया
में बैलेंस ट्रांसफर
करने के लिए
लिखें: SMS इसके बाद
मोबाइल नंबर और
एमाउंट और 55567 पर भेज
दें।
उदाहरण: आपको 50 रुपए 9988776655 पर
भेजने हैं तो
लिखें SMS GIVE 9988776655 50 और 55567 पर भेज
दें
रिलायंस
स्टेप1: *367*3# डॉयल करें
स्टेप2: इसके बाद
*312*3# और मोबाइल नंबर डालें
स्टेप3:इसके
बाद जितना एमाउंट
आपको भेजना है
उसे लिखें
स्टेप4: इसके बाद
डिफॉल्ट पिन
1 लिख कर इंटर
कर दें
यूनीनॉर
यूनीनॉर से यूनीनॉर
पर बैलेंस ट्रांसफर
करने के लिए
*202*मोबाइल नंबर*एमाउंट#
लिखकर सेंट करें।
उदाहरण:
9988776655 पर 20 रुपए बैलेंस
ट्रांसफर करने के
लिए डायल करें
*202*9988776655*20#
वोडाफोन
वोडाफोन से वोडाफोन
में बैलेंस ट्रांसफर
करने के लिए
लिखें *131*एमाउंट*मोबाइल नंबर#
उदाहरण: 50
रुपए 9988776655 नंबर पर
भेजन हैं तो
लिखेंगे *131*50*9988776655#
* * *
It's amazing to pay a visit this web page and reading the views of all colleagues regarding this piece of writing, while I am also zealous of getting know-how.
ReplyDeletemy website: http://www.erovilla.com
bhut achi jankaari
ReplyDeleteachi jankaari
ReplyDeletethanks for this information
ReplyDelete