Tuesday, November 19, 2013

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें बैलेंस


अगर कभी आपके दोस् या फिर परिवार के किसी सदस् के मोबाइल में अचानक बैलेंस खत् हो जाए या फिर वे ऐसी जगह पर हो जहां मोबाइल  रिर्चाज करना नामुमकिन हो तो आप क्या करेंगे। इसके लिए सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल से उनके मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कर दें।
शायद काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रखी है। कुछ आसान सी स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैलेंस दूसरे मोबाइल नंबर में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठा कर 100 रुपए तक का बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है। बशर्ते दोनों नंबरों का नेटर्वक एक ही हो।

एयरटेल

*141# नंबर अपने एयरटेल मोबाइल फोन से डॉयल करें और सभी निर्देशों का पालन करें।

एयरसेल

एयरसेल में आप 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का एमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने एयरसेल
फोन से *122*666# डायल करें।

बीएसएनएल

GIFT<एमाउंट> जिस मोबाइल नंबर पर भेजना है वो नंबर लिखें और 53733 पर भेज दें
उदाहरण: GIFT 50 और 9988776655 नंबर 53733 बीएसएनएल पर सेंट कर दें

आईडिया

आईडिया से आईडिया में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें: SMS इसके बाद मोबाइल नंबर और एमाउंट और 55567 पर भेज दें।
उदाहरण: आपको 50 रुपए 9988776655 पर भेजने हैं तो लिखें SMS GIVE 9988776655 50 और 55567 पर भेज दें

रिलायंस

स्टेप1: *367*3# डॉयल करें
स्टेप2: इसके बाद *312*3# और मोबाइल नंबर डालें
स्टेप3:इसके बाद जितना एमाउंट आपको भेजना है उसे लिखें
स्टेप4: इसके बाद डिफॉल् पिन 1 लिख कर इंटर कर दें

यूनीनॉर

यूनीनॉर से यूनीनॉर पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए *202*मोबाइल नंबर*एमाउंट# लिखकर सेंट करें।
उदाहरण: 9988776655 पर 20 रुपए बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए डायल करें *202*9988776655*20#

वोडाफोन

वोडाफोन से वोडाफोन में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें *131*एमाउंट*मोबाइल नंबर#
उदाहरण: 50 रुपए 9988776655 नंबर पर भेजन हैं तो लिखेंगे *131*50*9988776655#
*  *  *

यदि आपके पास कोई  जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते  हैंतो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है tejprakash1234@gmail.comपसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!इस ब्लाग के किसी भी पोस्ट में अगर किसी को कॅापीराइट आपत्ति है तो सूचित करे पोस्ट हटा लिया जायेगा 

4 comments:

  1. It's amazing to pay a visit this web page and reading the views of all colleagues regarding this piece of writing, while I am also zealous of getting know-how.

    my website: http://www.erovilla.com

    ReplyDelete
  2. bhut achi jankaari

    ReplyDelete

Please give some comment it is very Important for us

Related Post

New Post

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks