INTERESTING FACTS IN HINDI
- इंसान का दायां
पैर बाएं पैर
की अपेक्षाकृत अधिक
लम्बा होता है.
- शहद एकमात्र ऐसा खाद्य
पदार्थ है जो
हजारों वर्षों तक भी
ख़राब नहीं होता.
- एक व्यस्क पेड़ से
प्राप्त होने वाली
लकड़ियों से एक
लाख सत्तर हजार
पेन्सिल बनाई जा
सकती है.
- उस हाथ की
अँगुलियों के नाख़ून
ज्यादा तेजी से
बढ़ते हैं, जिस
हाथ से हम
लिखते हैं.
- एक स्वस्थ युवा व्यक्ति
का मस्तिष्क 20 वॉट
विद्युत पैदा कर
सकता है.
- जैसे हर मनुष्य
की अँगुलियों के
निशान अलग होते
हैं वैसे ही
जीभ और आँखों
के निशान भी
अलग अलग होते
हैं.
- एक व्यक्ति 24 घंटों में
22999 बार सांस लेता
है.
- जब हम खुले
में बैठे हों
और आकाश में
बादल हो तब
भी हमारी त्वचा
काली पड़ सकती
है क्योंकि बादल
धूप को तो
हम तक पहुँचने
से तो रोक
लेंगे पर सूरज
की घातक पराबैंगनी
किरणें उनसे आरपार
होकर हम तक
पहुँच सकती है.
- अगर हम अपने
दोनों हाथों को
फैलाएं तो यह
हमारे शरीर की
लम्बाई के बराबर
लम्बाई होगी.
- गिलहरी का एक
दांत हमेशा बढ़ता
रहता है.
- एक चूहा 5 मंजिला इमारत
से गिरने पर
भी चोट नहीं
खाता.
- हमारे कान 50000 हर्ट्ज तक
की फ्रीक्वेंसी सुन
सकते हैं.
- हंसने के लिए
हम 17 स्नायु का
प्रयोग करते हैं,
जबकि रोने के
लिए 43 स्नायु काम में
आते हैं।
- एक व्यक्ति अपने पूरे
जीवन में लगभग
25 करोड़ बार पलकें
झपकाता है।
- जब हमें छींक
आती है तो
आँखें खुली रख
पाना असंभव होता
है. छींकते समय
हमारे दिल की
गति भी एक
मिली सेकंड के
लिए थम जाती
है.
- बिच्छू की लगभग
2000 प्रजातियाँ होती हैं
जो न्यूजीलैंड और
अन्टार्कटिक को छोड़कर
विश्व के सभी
भागों में पायी
जाती है.
- छिपकली का दिल
1 मिनट में एक
हजार बार धड़कता
है.
- मनुष्य का दिल
एक दिन में
लगभग 100000 बार धड़कता
है.
- समुद्री केकड़े का दिल
उसके सिर में
होता है.
- कटे हुए पेड़
की लकड़ी के
गोले, रंग और
आकार को देखकर
यह अनुमान लगाया
जा सकता है
कि उसकी उम्र
कितनी है, किस
उम्र में वह
कितना बड़ा और
किन सालों में
उसका विकास कम
हुआ.
- ज्यादातर विज्ञापनों में घड़ी
में दस बजकर
दस मिनट का
समय दिखाया जाता
है.
- एक ऊँट की
तुलना में एक
चूहा ज्यादा लम्बे
समय तक बिना
पानी के जिन्दा
रह सकता है.
- दांतों की उपरी
परत पर चढ़ा
पदार्थ इनेमल शरीर का
सबसे सख्त पदार्थ
होता है.
- एक सामान्य मनुष्य के
हर रोज दो
200 बाल झड़ते हैं.
- अंग्रेजी अल्फाबेट में आई
(i) के ऊपर आने
वाली बिंदी को
टिटल कहा जाता
है.
No comments:
Post a Comment
Please give some comment it is very Important for us