यदि आपने ध्यान
दिया होगा तो अक्सर हमें कंपनी के नाम के आगे लिमिटेड लिखा हुआ दिख जाता है.कहीं Private
Ltd तो कहीं Limited या Public Limited लिखा होता है . Limited या public limited में confuse होने कि ज़रूरत नहीं है दोनों एक ही चीज
है.
तो क्या आप
जानते हैं कि private और public limited कंपनियों में क्या अंतर होता है?
यदि आपको इसका
सही उत्तर पता है तो बड़ी अच्छी बात है क्योंकि भले ही ये प्रश्न एक बड़ा ही सीधा
साधा प्रश्न है पर जब कभी मैंने इसे किसी group से पूछा है तो बमुश्किल 10-15% लोगों को ही सही उत्तर पता होता
है. एक महानुभाव ने Public Ltd कंपनी को सरकारी
कंपनी बताया और बाकियों को private बतलाया. ज्यादातार लोग शायद यही सोचते है, पर देवियों और सज्जनो ये
गलत ज़वाब है . सही जवाब बड़ा सीधा साधा सा है.
Public limited या private limited में जो अंतर है वो शेयरों की वजह से होता
है. अगर बड़े ही simple way में समझना हो तो ये बात गाँठ बंद लीजिए
की जो भी कंपनी किसी Stock Exchange, जैसे BSE या NSE पे listed है, वह एक Public Limited Company ही होगी.
ध्यान देने की बात है अगर वह listed ना भी हो तो भी वह एक public limited कंपनी हो सकती है. जैसे कि Coal India Ltd पहले से ही एक पब्लिक लिमिटे कंपनी है पर वह अभी हाल ही में stock exchange पर list हुई है.
ध्यान देने की बात है अगर वह listed ना भी हो तो भी वह एक public limited कंपनी हो सकती है. जैसे कि Coal India Ltd पहले से ही एक पब्लिक लिमिटे कंपनी है पर वह अभी हाल ही में stock exchange पर list हुई है.
Private Ltd. कंपनी के सभी शेयर कुछ गिने चुने लोगों
के पास ही होते हैं. जो generally उस कंपनी के प्रमोटर होते हैं. जबकि public limited company के शेयर कोई भी ले सकता है.और एक बात
ध्यान देने कि ये है कि पब्लिक लिमिटे कंपनी सरकारी भी हो सकती है, जैसे ONGC,Indian
Oil. और प्राइवेट भी,
जैसे Reliance,
Infosys.
यदि एक tabular form में संक्षेप मैं कहें तो अंतर निम्नलिखित
है :
Public
Limited Company
|
Private
Limited Company
|
|
शेयरों का
स्वामित्त्व
|
किसी के भी
पास हो सकता है
|
कुछ गिने-चुने
लोगों के पास ही हो सकता है
|
Minimum
Shareholders
|
7
|
2
|
Maximum
Shareholders
|
कितने भी हो
सकते हैं
|
50
|
Stock
Exchange लिस्टिंग
|
संभव है
|
असंभव है
|
उदाहरण
|
Dabur India
Ltd, GAIL,etc
|
Google India
Pvt Ltd. ,MakeMyTrip,etc
|
निवेदन: यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसे लगी? आप
के सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य हैं. कृपया comments के माध्यम से हमें बताने का कष्ट करें.Thanks!
यदि आपके पास
कोई जानकारी है
जो आप हमारे
साथ share करना चाहते
हैं तो कृपया
उसे अपनी फोटो
के साथ E-mail करें. हमारी
Id है tejprakash1234@gmail.com
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Hi its a very important information for me thnks for that
ReplyDeletesir mujhe apki ye post bahut he achi lagi. lekin ho sake toh ise aur ache tarike se samjhane ki kaushish kare, dhanyabaad.
ReplyDelete