दिनभर कम्प्यूटर पर कार्य
करने वाले अधिकांश
लोगों में एक
समय बाद चिड़चिड़ापन
आ जाता है
और वे मानसिक
तनाव भी झेलते
हैं। जिससे उनका
पारिवारिक जीवन और
कार्यक्षमता भी प्रभावित
होती है। समय
रहते इस तनाव
को दूर करने
का उपाय कर
लिया जाए तो
आप भी हमेशा
खुश और स्वस्थ
रह सकते हैं।
आपकी आंखों की
रोशनी हमेशा चमकती
रहेगी और चश्मों
आदि से निजात
मिलेगी।
यह एक्सरसाइज करें
- कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले लोगों की आंखों पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है। इसलिए आंखों की सुरक्षा के लिए आंखों की पुतलियों को दाएं-बाएं और ऊपर-नीचे घुमाए। फिर गोल-गोल घुमाएं। इससे आंखों की रोशनी बढ़ेगी और आंखों को ठंडक मिलेगी।
- बैठे-बैठे पीठ दर्द करने लगती है तो इस दर्द को दूर करने के लिए दोनों हाथों से कोहनियां से मोडि़ए और दोनों हाथों की अंगुलियों को कंधे पर रखें। अब दोनों हाथों की कोहनियों को मिलाते हुए और सांस भरते हुए कोहनियों को सामने से ऊपर की ओर ले जाएं। कोहनियों को घुमाते हुए नीचे की ओर सांस छोड़ते हुए ले जाएं। कोहनियों को विपरीत दिशा में भी घुमाइए।
- गर्दन दर्द से बचने के लिए गर्दन को दाएं-बाएं और ऊपर-नीचे घुमाएं। गोल-गोल घुमाए। इससे आपकी गर्दन का दर्द ठीक हो जाएगा।
यह क्रियाएं प्रतिदिन करने पर कुछ ही दिनों में आप मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर लेंगे और फिर अच्छे से कार्य कर सकेंगे।
* * *
निवेदन: यहाँ दी गयी जानकारी आपको
कैसे लगी? आप के सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य हैं. कृपया comments के माध्यम से हमें बताने का कष्ट करें
यदि
आपके
पास
कोई जानकारी
है
जो
आप
हमारे
साथ
share करना चाहते
हैं
तो
कृपया
उसे
अपनी
फोटो
के
साथ
E-mail करें. हमारी
Id है tejprakash1234@gmail.com
पसंद
आने
पर
हम
उसे
आपके
नाम
और
फोटो
के
साथ
यहाँ
PUBLISH करेंगे. Thanks!
इस ब्लाग के
किसी भी पोस्ट
में अगर किसी
को कॅापीराइट आपत्ति
है तो सूचित
करे पोस्ट हटा
लिया जायेगा ।
Related Posts:
1. क्या होता है मेडिटेशन, कैसे सुबह के 20 मिनट में दिनभर बने रहें तरोताजा
2. इंटरनेट से विडियो डाउनलोड करे आसानी से
No comments:
Post a Comment
Please give some comment it is very Important for us